Home Poetry हे प्रिये तुम्हीं बतलाओ

हे प्रिये तुम्हीं बतलाओ

0

हे प्रिये तुम्हीं बतलाओ

विष्णु जी चिंतित हुए
और लक्ष्मी से बोले
देव, दानव, मानव मिले
इसलिए पृथ्वी डोले।

हिंसा, द्वेष, लालच भरा
हो रहे अत्याचार
भाई भाई लड़ रहे
फैला है व्यभिचार

जल, थल, नभ में हो रहे
परमाणु के वार
मरते हैं निर्दोष जन
मच रहा हाहाकार ।

राजनीति सब कर रहे
धवल पोष जजमान
बेटे, भाई मर रहे
उजड़े घर, परिवार ।

कलियुग का विस्तार है
है विनाश का जोर
महामारी और युद्ध की
हो रही है यहाँ भोर

बुद्धि भ्रष्ट सबकी हुई
समझ रहा ना कोय
मचा रहे ताण्डव यहाँ
धरती भी अब रोय।

कौन सा लूँ अवतार मैं
हे प्रिये तुम्ही बतलाओ
ये गुत्थी उलझी पड़ी
तुम ही अब सुलझाओ।

सुशीला शर्मा
64-65 विवेक विहार
न्यू सांगानेर रोड, सोडाला
जयपुर – 302019

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version