Home Astrology श्री शक्ति सम्मान द्वारा ब्राह्मण गौरव सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम का...

श्री शक्ति सम्मान द्वारा ब्राह्मण गौरव सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

0

राजस्थान सरकार द्वारा गठित विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से विप्र समाज मे उत्साह की लहर भर गई है। राजस्थान सरकार की इस पहल पर शुभकामनाएं एवं साधुवाद देने के लिए सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय स्तर एवं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज, मैत्रेय संस्थान, पूनम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विप्र कल्याण बोर्ड के नवनिर्वाचित एवं प्रथम अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री श्री महेश शर्मा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री श्री ब्रज किशोर शर्मा एवं विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्री मति मंजू शर्मा एवं श्री मति प्रतिभा शर्मा को सालासर धाम के महंत मिठ्ठू जी पुजारी हाथोज धाम के महंत महाराज बलमुकुन्दाचार्य जी, आचार्य अनुपम जौली, हिमानी “अज्ञानी” शास्त्री, आचार्य शुभेश शर्मन द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


सर्व ब्राह्मण महासभा, राष्ट्रीय स्तर की प्रदेश प्रभारी हिमानी “अज्ञानी” शास्त्री बताया कि कार्यक्रम में उन सभी विप्र बंधुओं का सम्मान किया गया जो समाज हित मे श्रेष्ठ कार्य कर रहें है, साथ ही संस्था के सभी छात्रों ने जिन्होंने संस्था में गत वर्ष में अपना कोर्स पूरा किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। हिमानी “अज्ञानी” शास्त्री ने बताया कि विप्र समाज के कल्याण के लिए चहुं दिशा से काम करने की आवश्यकता हैं, आज एक विप्र अपने दैनिक धनोपार्जन भी ठीक से नही कर पा रहा है। उनके जीवन को सुधार के लिए किस तरह समाज और सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में किसी सरकार ने विप्र समाज की सुध ली और उनके कल्याण के लिए कदम उठाया। हाथोज धाम ने भी सरकार के इस कल्याणकारी कदम के लिए साधुवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च को होटल सफारी, गोपालपुरा पर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version