पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढस।
करौली जिले की सपोटरा तहसील की ग्राम पंचायत बूकना गांव मे मन्दिर माफी व सिवायचक भूमि विवाद को लेकर के पुजारी की पेट्रोल डालकर आग लगने हुई मौत के मामले को लेकर के अखिल भारतीय ब्राहमण महासंघ के अध्यक्ष डॉ गोविन्द कुलकर्णी व सर्व ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष सुभेष शर्मन बूकना गांव पहुचकर के पीडित परिजनों से मिले। मौके पर पहुचकर के उन्होने ने पीडित परिवार को राज्यपाल के ज्ञापन सौपकर पीडित परिवार को सुरक्षा,ब्राहमण समाज के बढते गरीबी और निरूद्योगता को देखते हुए आंध्रा,तेलंगाना और कर्नाटक के जैसे ब्राहमण डेवलपमेंट बोर्ड बनाए,मन्दिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सीमाकांन कर राज्य भर के पुजारी लोागों को सुपुर्द करने, सभी मन्दिर ओर पुजारियों को उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाऐ रखने, वही उन्होने पुजारी और पुरोहितों को प्रतिमाह पॉच हजार मानधन देने की बात को लेकर अवगत कराया। वही उन्होने पीडित परिवार को ढाढस बंधाते हुए हत्या के आरोपियों को राज्यपाल से मिलकर तुरन्त प्रभाव से गिरफतार कराने के अवगत कराया। वही उन्होने इस दौरान दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष महन्त वरूण शर्मा मौजूद रहे।