Home Lifestyle वर्ल्ड डायबटीज डे पर इस रोग पर जागरूकता हेतु “रोशनी” कार्यक्रम का...

वर्ल्ड डायबटीज डे पर इस रोग पर जागरूकता हेतु “रोशनी” कार्यक्रम का आयोजन

0

“रोशनी” कार्यक्रम के माध्यम से डायबटीज रोग पर जागरूकता का सफल आयोजन 

ढंड डायबिटीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर बी एम् बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में “रोशनी” कार्यक्रम का आयोजन हुआ l

इस अवसर प्रमुख रूप से मंदिर गलता गद्दी सचिव, कोषाध्यक्ष महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, डिग्गी कल्याण जी महाराज मंदिर पुजारी गिर्राज शर्मा, अलबेली माधुरी शरण जी महाराज, ज्योतिषाचार्य अनुपम जौली, पंडित गोविंद नारायण भातरा, महंत रामराज दास पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित अनेक संत महंत उपस्थित रहे।

Dr. Sunil Dhand जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से Diabetes जैसी बीमारी को समाज से मुक्त करने के लिए एक टॉक शो द्वारा सभी पश्नों के उत्तर दिए और इस बीमारी के कारणों और उसके निवारण पर जयपुर की जनता को अवगत कराया l

बहुत सारी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की l पूनम फाउंडेशन के संस्थापक सांवर मल जांगिड ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए जयपुर वासियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया l

इसी अवसर पर बिरला ऑडिटोरियम में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ l योग द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा के साथ साथ माधवास रॉक बंद द्वारा भक्ति संगीत में सभी श्रोता भक्ति रंग में सराबोर हो गए l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version