हिंदी सिनेमा के अभिनेता सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना माना चेहरा हैं। उनकी दबंग आवाज एवं डायलॉग को लोग ज्यादा पसंद करते है। उनकी कई फिल्मों का बुलंद आवाज के कारण की ब्लॉकबस्टर हुआ है। तो चलिए जानते हैं सनी देओल की ज़िंदगी से जुड़े कुछ खास बातें
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 में पंजाब, भारत में हुआ था। इनका रियल नाम अजय सिंह देओल है लेकिन वो फिल्मो में सनी देओल के नाम से जाने जाते है। उनकी की मां का नाम प्रकाश कौर है एवं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं । उनके पिता ने दो शादियां की थी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में 1954 में हुई और दूसरी शादी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ हुई। 90 के दर्शक धर्मेंद्र भी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रहे हैं । सनी देओल एवं बॉबी देओल दोनों भाई है एवं एक बहन ईशा देओल हैं । बॉबी देओल जो कि एक बॉलीवुड अभिनेता है। ईशा देओल बॉलीवुड अभिनेत्री हैं । बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने कई फ़िल्मों में अभिनय किया है इनकी पहली फिल्म बेताब थी जो 1983 में प्रदर्शित हुई थी। वर्ष 2016 में सम्भवत फ़रवरी माह में इनकी ‘घायल वन्स अगैन’ फ़िल्म प्रदर्शित हुई थी इस फिल्म की कहानी सनी देओल ने खुद ने लिखी है। इस फ़िल्म का सीक्वल घायल फ़िल्म है जो 1990 में बनी थी। बॉलीवुड में सनी देओल के दमदार डायलाग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते है उन के डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबाँ पर आ जाते है। सनी देओल के डायलॉग की वजह से ही बॉर्डर और गदर जैसी फिल्में सुपर हिट हुई थी। वर्तमान राजनीति में सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भी रहे है।