- Advertisement -

2017 में इन राशियों को लगेगी शनि की साढ़े साती, तुला राशि वालों के लिए है खुशखबर

शनिदेव 26 जनवरी 2017 को सायं 21:34 बजे वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। शनिदेव के इस राशि परिवर्तन के कई लोगों को शनि की “साढ़े साती” और “ढैय्या” से मुक्ति मिलेगी तो कई राशि वालों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या लग जाएगी। शनि के धनु में प्रवेश करते ही तुला राशि को साढ़े साती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी तो वृश्चिक राशि वालों के लिए साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगी। इन दोनों राशियों के अलावा भी अन्य कई राशियां इससे बहुत अधिक प्रभावित होंगी।

ऐसे बनता है शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या का योग
जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की जन्मराशि से बारहवें घर में आ जाता है तो साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। यह प्रभाव व्यक्ति की कुंडली में तब तक रहता है जब तक शनि बारहवें घर के बाद पहले तथा दूसरे को पार कर तीसरे घर में नहीं आ जाता। चूंकि शनि एक राशि में ढाई वर्ष रहता है, इसलिए तीन राशियों से गुजरने के कारण शनि की यह दशा कुल साढ़े सात वर्ष रहती है जिसके आधार पर ही इसे साढ़ेसाती कहा जाता है।

शनि की ढैय्या
शनि साढ़े साती या शनि की ढैया की गणना चन्द्र राशि पर आधारित है। इसी प्रकार जन्मकुंडली में लग्न की राशि से गिनती करने पर यदि शनि चौथे या आठवें स्थान पर से गुजरे तो वह छोटी पनौती अर्थात ढैय्या कहलाती है। यह ढाई वर्ष की होती है।

ये होता है साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव
सामान्यतया साढेसाती जहां व्यक्ति के लिए कडे परिश्रम के बाद सौभाग्य लाती हैं वहीं ढैय्या व्यक्ति के लिए दुख लाती है। शनिदेव के अशुभ ग्रहों से युत या दृष्ट होने या नीचस्थ होने के कारण जातक को शनिदेव की साढ़े साती या ढैया की अवधि में शारीरिक या मानसिक कष्ट, रोग, कलह, धनाभाव, अपमान, दु:ख, अवनति जैसी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

इन राशियों पर होगा शनि की साढ़ेसाती का सर्वाधिक असर

  • शनि के राशि परिवर्तन के चलते तुला राशि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 को समाप्त हो जाएगी।
  • वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती अपने अंतिम चरण में आ जाएगी और 24 जनवरी 2020 को समाप्त होगी।
  • धनु राशि की साढ़ेसाती 18 जनवरी 2023 तक चलेगी।
  • इस वर्ष मकर राशि को साढ़ेसाती आरंभ होगी जो 29 मार्च 2025 तक रहेगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

Get in Touch

3,284FansLike
6FollowersFollow
16SubscribersSubscribe

Latest Posts

स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट्स ने दिए मेडिकल एजुकेशन के टिप्स

संवाददाता इंडिया आस्किंग । मेडिकल एजुकेशन के प्रति स्टूडेंट्स में हमेशा से उत्सुकता रही है। कोरोना के पश्चात इस प्रोफेशन में एकाएक वृद्धि हुई...

जयपुराइट्स ने लाइव टॉक शो में धर्म और जाति की राजनीति पर किया कटाक्ष

जयपुर संवाददाता इंडिया आस्किंग । सनातन धर्म में "राम" नाम की महिमा किसी को समझाने की जरूरत नहीं है, हम सबके मन मे बसता...

…तो क्यों न चुनाव भी खुद ही लड़ ले ?

सरोकार के मंच पर व्यापारियों ने रखीं अपनी समस्या  सिटी रिपोर्टर, जयपुर। महिलाओं ने एक मंच पर आकर की अर्थव्यवस्था की बात, जयपुर में हुआ...

महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी ने किया “ज्योतिष रत्नमय महोत्सव” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (दिल्ली), कात्यायनी ज्योतिष केन्द्र (मुंबई), इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज (जयपुर) एवं एस्ट्रोलॉजी स्टडी एंड रिसर्च सेंटर...

श्री शक्ति सम्मान द्वारा ब्राह्मण गौरव सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान सरकार द्वारा गठित विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से विप्र समाज मे उत्साह की लहर भर गई है। राजस्थान सरकार की इस पहल...