है कितनी प्यारी सी मूरत
बड़ी मनमोहनी सी सूरत
ऊपर से नयन विशाला है
मेरा वो मदन गोपाला है ।। मेरा …
काली रात अवतारा है
यमुना ने चरण पखारा है
लीला जग को दिखाया है
बकासुर मरने वाला है ।। मेरा….
मोहक धुन मुरली की लागे
सिर पे मोर मुकुट है साजे
श्यामवर्ण, पीताम्बर धारी
गले शोभित वैजन्ती माला है ।।मेरा…
यमुना तट पे गाउयें चराये
गोपियों के संग राश राचाये
दही,मक्खन की चोरी करके
मटकी फोड़ने वाला है ।। मेरा …
गोवर्धन उंगली पे उठाया
सारथी आर्जुन का बन आया
उपदेश गीता का सुनाया
वो जग से तारने वाला है ।। मेरा…
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
रश्मि शुक्ल (रीवा म.प्र.)