पुजारी की मौत मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
जयपुर। करौली के सपोटरा स्थित बुकना में हुई पुजारी की मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राहृमण महासंघ एवं सर्व ब्राहृमण महासभा नई दिल्ली पदाधिकारियों ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय ब्राहृमण महासंघ के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द कुलकर्णी एवं सर्व ब्राहृमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन व राष्ट्रीय सचिव वरुण शर्मा महंत मरघट वाले हनुमान जी ,द्वारा राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
ब्राहृमण संगठनों ने राज्यपाल से गरीब ब्राहृमणों को संबल देने के लिए ब्राहृमण डवलपमेंट बोर्ड एवं ब्राहृमण वेलफेयर बोर्ड बनाने, मंदिरों की जमीनों से अतिक्रमण हटाने एवं पुजारियों की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने बताया कि करौली जैसी घटनाएं अन्य जगह नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार को पुलिस—प्रशासन को निर्देशित करे। इस दौरान सागर कुलकर्णी, महंत वरुण शर्मा भी मौजूद रहे।