विश्व दिव्यांग दिवस पर जेकेके में देश भर से आए दिवियांगो ने सांस्कृतिक व सम्मान समारोह में दी प्रस्तुति
देशभर से आए दिव्यांग कलाकारों की रंगायन परफॉर्मेंस से झूम उठा सभागार।
जयपुर, 3 दिसम्बर। दिव्यांगों ने दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांगों के लिए आयोजित किए कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर दिव्यांगों के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने का संदेश दिया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में भारतीय दिव्यांग संघ की ओर से सांस्कृतिक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण और राजस्थान प्रभारी विष्णु कुमार मित्तल ने बताया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश भर से आए दिव्यांगजन कलाकारों की प्रस्तुति रहीं। कलाकारों के निर्भीक और निडरता से नृत्य, आंखें नहीं होने के बावजूद भी पूरे स्टेज पर घूम घूम कर अनूठी प्रस्तुति, शरीर की दिव्यांगता को परे रखते हुए देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियों से सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम के अतिथि डॉ. रास बिहारी रुंगटा (डायरेक्टर रुंगटा हॉस्पिटल), राधा रमण शर्मा ( पूर्व अध्यक्ष पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर), वीरेन्द्र सिंह राठौड़ (पूर्व अध्यक्ष पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर), पुनीत कर्णावट (उपमहापौर नगर निगम ग्रेटर जयपुर), पवन गोयल (संरक्षक जयपुर व्यापार मंडल), ललित सांचौरा (अध्यक्ष जयपुर व्यापार मंडल), जे डी महेश्वरी (डायरेक्टर शकुन ग्रुप), डॉक्टर मनोज माथुर (डायरेक्टर बीटीएन), घनश्याम भार्गव (महामंत्री मालवीय नगर मंडल) उपस्थित रहे।
संघ द्वारा दिव्यांगों के द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य के लिए दिव्यांग गौरव सम्मान, दिव्यांगों के हितार्थ कार्य करने वाले सामान्य व्यक्तियों को दिव्य ज्योति पुरस्कार और दिव्यांगों के लिए कार्य किए जाने पर सर्वोच्च भारतीय दिव्य संघ रत्न पुरस्कार कई वर्षों से दिया जा रहा है। इस साल दिव्यांग गौरव पुरस्कार घनश्याम तोषनीवाल, लक्ष्मीनारायण सैनी, अमरचंद टेलर, लीलाधर बघेरिया, देवेंद्र झाझरिया, अवनी , कृष्णा नागर, गणेश नारायण शर्मा, महेंद्र जोशी, बृजेश कुमार को दिया गया।
वही दिव्यांग ज्योति सम्मान से डॉ. प्रेम रतन डेगावत (सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट इटर्नल हॉस्पिटल, जयपुर), डॉक्टर निशा मंगल (सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट,कोकून हॉस्पिटल, जयपुर), डॉ आशीष राणा (सीनियर ऑर्थोपेडिक,अपेक्स हॉस्पिटल, जयपुर), हिमानी जौली (टैरो कार्ड विशेषज्ञ ,जयपुर), के एल कलावत को सम्मानित किया।
जबकि भारतीय दिव्यांग संघ रत्न पुरस्कार से हितेश रामचंदानी को सम्मानित किया गया।