कोरोना का संकट झेल रहे देश के लिए एक और बड़े खतरे की घंटी बजी है. कई राज्यों में सैकड़ों कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्ड फ्लू केवल पक्षियों के लिए ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा है. दिसंबर के आखिर में राजस्थान से शुरू हुआ बर्ड फ्लू का कहर कई राज्यों तक पहुंच चुका है.
राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के झालावाड़ में 25 दिसंबर को सैकड़ों कौओं की मौत हो गई थी. जांच हुई तो बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद राजस्थान के कई जिलों से पक्षियों की मौत की खबर आने लगी. इसे देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
– सौजन्य से आज तक